चतरा जिला में टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े अवैध फंडिंग केस समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर कोहराम जी को हाइकोर्ट ने एक मामले में जमानत प्रदान की है.
By PRAVEEN | June 10, 2025 1:00 AM
रांची. चतरा जिला में टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े अवैध फंडिंग केस समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर कोहराम जी को हाइकोर्ट ने एक मामले में जमानत प्रदान की है. इसे चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रंगदारी से संबंधित मामले में जमानत मिली है.
ताला मरांडी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 11 जून को
फरार आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया
रांची. सोनाहातू पुलिस ने सोमवार को सिमडेगा में फरार आरोपियों के खिलाफ उनके घर के पास सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाया. आरोपियों को अगले 21 दिन में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर पुलिस उनके खिलाफ कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट जायेगी. ज्ञात हो कि रांची जिलांतर्गत सोनाहातू थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने अजित केरकेट्टा और रीना केरकेट्टा दिल्ली ले गये थे. वहां कई जगहों पर उससे काम कराया गया, लेकिन उसको पैसा नहीं दिया. इस दौरान उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया गया. इसको लेकर नाबालिग के परिजन की शिकायत पर एएचटीयू थाना रांची में आरोपियों के खिलाफ 10 जुलाई 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया था. पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।