Palamu Crime News : मुठभेड़ में घायल उग्रवादी नाम बदल कर बनारस में करा रहा था इलाज, पुलिस ने दबोचा

मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर से ऊपर पहाड़ी पर बसकटिया के जंगल में 17 मई को पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 21, 2025 6:33 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने पांच लाख के इनामी टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर अखिलेश यादव उर्फ गौतम यादव को गिरफ्तार किया है. वह गढ़वा जिले बरडीह थाना क्षेत्र के सलगा गांव का रहनेवाला है. मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर के ऊपर पहाड़ी पर बसकटिया के जंगल में 17 मई को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया था. फरार होने के बाद वह अपने भतीजे आकाश यादव की मदद से अपना नाम बदल कर बनारस के निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बनारस भेजा था. गिरफ्तारी के बाद गौतम को वाराणसी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद से पुलिस कस्टडी में उसका इलाज जारी है.

17 मई को मनातू के जंगल में पलामू पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ था घायल

गौरतलब है कि बीते 17 मई को 10 लाख के इनामी टीएसपीसी उग्रवादी शशिकांत गंझू के दस्ते के मनातू जंगल में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पलामू एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा था. पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों की ओर भाग गये. उस दौरान एक उग्रवादी को गोली लगने की बात सामने आयी थी.

मुठभेड़ के समय दस्ते में शशिकांत के अलावा गौतम, नगीना, मुखदेव और शंभु सिंह शामिल थे

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के समय दस्ते में शशिकांत के अलावा गौतम, नगीना, मुखदेव और शंभु सिंह शामिल थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस के सर्च अभियान में घटनास्थल से एसएलआर की एक मैगजीन, नौ जिंदा गोलियां, राइफल का एक जिंदा कारतूस, राइफल के छह खोखे, तीन सेल फोन, एक कीपैड मोबाइल, पांच सिमकार्ड, एक पावर बैंक, पानी का जरकिन, डोंगल व कुछ खाने का सामान बरामद किया था. पुलिस के अनुसार, बीते दो मई को भी तरहसी थाना क्षेत्र के शिंजो महुअरी जंगल में पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version