TSPC News: लेवी वसूलने पहुंचा टीएसपीसी उग्रवादी गोविंद महतो बुढ़मू से गिरफ्तार

TSPC News: रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया की एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद जी के दस्ते का सदस्य लेवी वसूली के लिए कंडेर की ओर जा रहा है. इसी सूचना पर घेराबंदी करते हुए चैनगड़ा जंगल के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया.

By Mithilesh Jha | May 13, 2025 8:19 PM
an image

TSPC News| बुढ़मू (रांची), कालीचरण : रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रखंड के गेसवे गांव निवासी कामेश्वर महतो का पुत्र गोविंद की गिरफ्तारी चैनगड़ा जंगल के पास मंगलवार को दिन में हुई, जब वह ईंट-भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने जा रहा था.

उग्रवादी के कंडेर आने की SSP को मिली थी सूचना

थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया की एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद जी के दस्ते का सदस्य लेवी वसूली के लिए कंडेर की ओर जा रहा है. इसी सूचना पर घेराबंदी करते हुए चैनगड़ा जंगल के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें : इंदिरा गांधी को याद करने वाले बिना शर्त 93000 पाकिस्तानी सैनिकों की रिहाई भूल गये! कांग्रेस पर प्रतुल शाहदेव का पलटवार

उग्रवादी के पास से मोबाईल फोन और पर्चा बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से टीएसपीसी का पर्चा व रेडमी मोबाईल फोन जप्त किये हैं. पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादी ने बुढ़मू, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ईंट-भट्ठों, क्रशर एवं विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलकर अरविंद जी तक पहुंचाने की बात कबूल की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ओरमांझी में वाहन जलाने के मामले में था वांछित

गोविंद महतो जनवरी माह में ओरमांझी में एनईपीएल कंपनी द्वारा लेवी नहीं दिये जाने पर क्रशर एवं पोकलेन समेत अन्य वाहनों को जलाने की घटना में शामिल था. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. उग्रवादी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रितेश कुमार, एसआई संजीव कुमार समेत पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: आज आपको 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें

दूध-फल पर ज्यादा खर्च करते हैं झारखंड के शहरी, ग्रामीण अंडा-मछली और मांस पर

Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम

सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण रोकें, सरकार से बोलीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version