रांची की उलगुलान न्याय महारैली में गीत गाने लगे तेजस्वी यादव, बोले- गोबर को हलवा बना देते हैं मोदी जी

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रांची की उलगुलान न्याय महारैली में गीत भी गाए. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं.

By Mithilesh Jha | April 21, 2024 8:02 PM
an image

Table of Contents

झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में तेजस्वी यादव ने एक गीत सुनाया. इस पैरोडी के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोविंदा की फिल्म का गाना गाया.

रांची की रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी को झूठ बोलने की फैक्ट्री करार देते हुए कहा कि वह इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते. बिहार आए, तो बोले कि जमाना बदल गया है. टेक्नोलॉजी का जमाना है. क्या लालटेन मोबाइल को चार्ज कर सकता है. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी गड़बड़ा गए हैं. इंडिया अलायंस से वे डरे हुए हैं.

तेजस्वी बोले- 400 पार वाली फिल्म सुपर फ्लॉप हो चुकी है

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी और भाजपा 400 पार का नारा लगा रहे हैं. 400 पार का फिल्म दिखा रहे हैं. चुनाव के पहले दिन ही जनता ने मोदीजी की 400 वाली फिल्म को सुपर फ्लॉप कर दिया. राजद नेता ने दावा किया कि मोदी जी को सुनने के लिए अब भीड़ नहीं आ रही है. उनके झूठ से लोग परेशान हो चुके हैं. उनके जुमलों के पहाड़ को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग में जनता ने ढाह दिया है.

बिहार, झारखंड, यूपी में मिलकर लड़े, तो बीजेपी सरकार नहीं बनेगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश की 134 सीटों पर हम सब एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे, तो बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने जनता से अपील की कि सभी एकजुट होकर इंडिया अलायंस के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

हेमंत सोरेन को जेल भेजने का बदला आपको लेना होगा : तेजस्वी

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. हेमंत सोरेन को जेल भेजने का बदला आपलोगों को लेना होगा. कहा कि बिहार में हमने बीजेपी की हवा टाइट कर दी है. बिहार में हम अकेले हेलीकॉप्टर से उड़ रहे हैं. भाजपा के 25-30 हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं. हमने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है और बीजेपी की हवा टाइट कर दी है.

भाजपा की फिर से सरकार बनी, तो लोकतंत्र नहीं बचेगा

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार अगर फिर से बन गई, तो संविधान नहीं बचेगा. लोकतंत्र नहीं बचेगा. हालांकि, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में मोदी सरकार से कहा- बोलने से पहले सोच लो. अगर सोच रहे हो संविधान बदलने का, तो देश की जनता आप लोगों को खत्म कर देगी.

झारखंड ने मूड बना लिया है- भाजपा को भगाना है, देश को बचाना है

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मैदान आज की रैली में छोटा पड़ गया. इसका मतलब है कि झारखंड ने मूड बना लिया है- भाजपा को भगाना है, देश को बचाना है. मैं इसके लिए कल्पना बहन, गुरु जी और चंपाई सोरेन को धन्यवाद देता हूं, जिनके कारण सभी एकजुट हुए हैं. जो तानाशाही देश में चल रही है, उसे उखाड़ फेंकना है.

झारखंड, दिल्ली में बढ़िया काम हो रहा था, मोदी जी को नहीं पचा

राजद नेता ने कहा कि आज दो कुर्सियां खाली हैं. एक अरविंद केजरीवाल की और दूसरी हेमंत सोरेन की. दिल्ली में इतना अच्छा काम चल रहा था. झारखंड में बढ़िया काम हो रहा था. ये बात मोदी जी को हजम नहीं हुई. इसलिए ईडी को दोनों के पीछे लगा दिया. सबको जेल में डाल दिया. इन्हें पता ही नहीं कि हम जेल से नहीं डरते. हमारे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था.

पीएम मोदी ने देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है

उन्होंने कहा कि हमारे देश में पीएम मोदी ने महंगाई बढ़ाई है. बेरोजगारी बढ़ाई है. उन्होंने 2014 से पहले कहा था कि 2 करोड़ नौकरी देंगे. 15 लाख रुपए देंगे. आपके खाते में भले पैसे नहीं आए, लेकिन उनके खाते में जरूर पहुंच गए. उन्होंने अब तक सिर्फ झूठ ही बोला है. ऐसे में आपको वोट से चोट देना है.

उलगुलान न्याय महारैली के मंच से तेजस्वी यादव ने गाया ये गीत

अपना भाषण खत्म करने से पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कल्पना सोरेन ने उनसे आग्रह किया है कि एक गीत सुना दें. इसके बाद उन्होंने गीत गाना शुरू किया…
तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो…
रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे,
रोज-रोज तुम जो इतना झूठ बोलोगे,
जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे.

Also Read : उलगुलान न्याय महारैली: हेमंत सोरेन व अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Also Read : अखिलेश यादव ने ‘मोदी की गारंटी’ पर साधा निशाना, कहा- देश की जनता संविधान की गारंटी चाहती है

Also Read : VIDEO: रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान न्याय महारैली’, चारों ओर दिख रहे थे ‘हेमंत सोरेन’

Also Read : ‘2024 में एनडीए की सरकार का बनना आदिवासियों के लिए खतरनाक’ रांची की उलगुलान न्याय महारैली में कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का खत

Also Read : ‘हेमंत सोरेन हैं हिम्मतवाले’ उलगुलान न्याय महारैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी की चिट्ठी पढ़ पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version