मालदा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रांची के अनुज कुमार की डॉक्यूमेंट्री ‘टर्टल स्टोरी’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड

Turtle Story Documentary : 'टर्टल स्टोरी' डॉक्यूमेंट्री को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड मिल चुका है. यह डॉक्यूमेंट्री पूरे विश्व के150 फिल्म फेस्टिवल में ट्रैवल कर रही हैं.

By Dipali Kumari | March 26, 2025 3:55 PM
an image

Turtle Story Documentary : रांची के फिल्मकार अनुज कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टर्टल स्टोरी’ को मालदा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड मिला. टर्टल स्टोरी में कछुओं को बचाने के लिए संदेश दिया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड मिल चुका है. यह डॉक्यूमेंट्री विश्व के150 फिल्म फेस्टिवल में ट्रैवल कर रही है.

इन फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ की हुई सराहना

  • ‘टर्टल स्टोरी’ का बुल्गारिया फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चयन हुआ है.
  • कोला लामपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ का स्पेशल सेलेक्शन हुआ था.
  • न्यूयम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बोस्निया और हर्जेगोवनिया में ‘टर्टल स्टोरी’ को स्पेशल जूरी मेंशन मिला था.
  • म्यांमार एंड बर्मा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘टर्टल स्टोरी’ को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है.
  • मुंबई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर में ‘टर्टल स्टोरी’ का ऑफिसियल सलेक्शन हुआ.
  • प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल टैगोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी ‘टर्टल स्टोरी’ को अवॉर्ड मिला है.

पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है ‘टर्टल स्टोरी’

अनुज कुमार फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े होने के साथ ही गोस्सनर कॉलेज में फैकल्टी मेंबर भी हैं. वे ‘टर्टल स्टोरी’ को प्रकृति के प्रति हमारा प्रेम पत्र मानते हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है. ‘टर्टल स्टोरी’ समुद्री कछुओं (ऑलिव रिड्ली) की कहानी है. जिसमें बताया गया है कि वे बीच और समुद्र के प्लास्टिक प्रदूषण के कारण पीड़ित होते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दुनियाभर के लोगों को कछुओं को बचाने का संदेश दिया जा रहा है. फिल्मकार अनुज कुमार ने इस डॉक्यूमेंट्री की सफलता के लिए अपने परिवार, टीम टर्टल कहानी, नंदिनी सिन्हा, राजेश कुमार, आराधना आर दास, पवन प्रेमी, विकाश कुमार, महाराष्ट्र (वेलास) के गांववासियों और मानस को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Crime News: बोकारो में रिकवरी एजेंट को पकड़ने गयी CBI टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग, विपक्ष भी उतरा समर्थन में

PDS केंद्र पर नहीं हो पा रहा है E-KYC तो घर बैठें करें ये काम, मिनटों में हो जाएगा पूरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version