Home झारखण्ड रांची Ranchi News : रिम्स परिसर से मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Ranchi News : रिम्स परिसर से मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

0
Ranchi News : रिम्स परिसर से मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

रांची. बरियातू थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा चौक निवासी राशिद जमाल और कर्बला चौक चिश्तिया नगर निवासी चरकू शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का दो मोबाइल भी बरामद किया है. मामले में बरियातू थाना के एएसआइ महेंद्र कुमार की शिकायत पर दोनों पर बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी रिम्स परिसर से हुई है. दोनों को स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. राशिद ने बताया कि चरकू के साथ मिलकर वह मोबाइल चोरी करता था. मोबाइल चोरी के बाद चरकू उसे बेचता था. इससे पूर्व वे चोरी का कई मोबाइल गुदड़ी चौक निवासी मो वाइस को बेच चुके हैं. वह डेली मार्केट में टेबल लगाकर मोबाइल बनाने का काम करता है. वह मोबाइल का लॉक भी तोड़ देता है. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे कई चोरी के मोबाइल सस्ते दाम पर अपने गांव के कम पढ़े-लिखे लोगों को बेच चुके हैं. चोरी का एक मोबाइल एक आरोपी ने अपनी बहन को भी दिया है और एक मोबाइल एक मुर्गी दुकान के संचालक को. राशिद पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version