हथियार के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

डीआइजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र से हथियार के साथ एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.

By RAJESH VERMA | June 14, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

डीआइजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र से हथियार के साथ एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक 3.15 बोर का कट्टा, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल जब्त किया गया है. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि खरसीदाग ओपी अंतर्गत बायो डायवर्सिटी पार्क के समीप हथियार के साथ कुछ युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने पार्क रोड के समीप पहुंची तो पुलिस को देखकर तीनों लोग बेरेटोली जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो दो युवक फरार हाेने में सफल रहे, जबकि एक नाबालिग पकड़ा गया. जिसके पास से एक कट्टा व एक मोबाइल बरामद किया गया. नाबालिग ने ओपी में पूछताछ करने पर बताया कि कट्टा नितीश व प्रफुल्ल ने रखने के लिए दिया था. उन्होंने हथियार के बल पर धमकी देकर पैसा कमाने की योजना बनायी थी. नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने फरार खरसीदाग के सेहरा निवासी प्रफुल्ल कच्छप पिता बोधन कच्छप के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से दो ज़िंदा गोली व एक मोबाइल जब्त किया गया. वहीं चांदनी चौक हटिया निवासी नीतिश तिवारी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. गिरफ्तार प्रफुल्ल पर चुटिया व खरसीदाग ओपी में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज है. छापामारी टीम में ओपी प्रभारी भवेश कुमार, दारोगा नितीश कुमार, दारोगा सुकरा उरांव व सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version