
वरीय संवाददाता, रांची. रातू थाना की पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले मुख्य आरोपी ऑटो चालक विनय कुमार साव और बसंत कुमार उर्फ बसंत कुमार साव को गिरफ्तार किया है. विनय मूल रूप से चतरा जिला के टंडवा के सोपारम का रहनेवाला है तथा वर्तमान में रातू के चटकपुर, देवनगर में रहता है. जबकि बसंत कुमार मूल रूप से हजारीबाग जिला के केरेडारी के बुंडू का रहनेवाला है. वह वर्तमान में रातू के हुरहुरी गांव स्थित एरॉन वाटिका मैरेज हॉल के समीप रहता है. दोनाें आरोपियों को रातू के हुरहुरी गांव से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त ऑटो, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया गया. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर मुख्यालय- दो डीएसपी अरविंद कुमार तथा रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह मौजूद थे. घटना को 30 मई को चान्हो थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव के जंगल में अंजाम दिया गया था. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. क्या है मामला : प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया था कि 30 मई को वह अपने गांव से दिल्ली जाने के लिए निकली थी. इसके बाद ट्रेन पकड़ने के लिए वह हटिया स्टेशन पहुंची. इस बीच मां का फोन का गया और उसके मना करने पर उसने वापस अपने घर गुमला जाने का मन बनाया. उसने स्टेशन से किराये का ऑटो लिया और गुमला की बस पकड़ने के लिए लालगुटवा आ रही थी. इस बीच ऑटो चालक विनय कुमार साव ने पीड़िता को लालगुटवा न ले जाकर सीधे उसके घर गुमला पहुंचा देने की बात कही. इसके बाद ऑटो चालक उसे रातू, ठाकुरगांव, बुढ़मू होते हुए राय ले गया. राय से अपने एक अन्य साथी बसंत कुमार को लेकर पुनः मांडर, बिजुपाड़ा होते हुए चान्हो थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव के जंगल आ गया और वहां दोनों ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. रात भर वे लोग नाबालिग से बारी-बारी दुष्कर्म करते रहे. इसके बाद 31 मई की सुबह 4:00 बजे रातू थाना क्षेत्र के मुरगू गांव स्थित मंत्री होटल के पास पीड़िता को छोड़कर भाग गये. इसकी जानकारी रातू पुलिस को मिली. रातू पुलिस वहां पहुंची और नाबालिग को लेकर थाना आयी. यहां पीड़िता से घटना की जानकारी ली गयी. इसके बाद नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपियों का हुलिया और अन्य जानकारी लेने के बाद छापेमारी कर रातू पुलिस ने आरोपियों को हुरहुरी से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है