रांची में 20 जुलाई को दो बड़ी परीक्षाएं, सुबह 7 बजे से इन जगहों पर निषेधाज्ञा लागू
Ranchi News: 20 जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं. इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.
By Dipali Kumari | July 18, 2025 9:02 AM
Ranchi News: राजधानी रांची में 20 जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं. इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि परीक्षा वाले दिन कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.
सुबह 7 बजे से निषेधाज्ञा लागू
20 जुलाई को रांची के विभिन्न परिखा केंद्रों पर झारखंड हाईकोर्ट के असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा आयोजित है. हाईकोर्ट परीक्षा सुबह 7:30 से दोपहर 3:30 बजे तक और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा सुबह 6:30 से शाम 7 बजे तक होगी. इस दौरान आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।