आजाद रोड के दो बच्चों की डूबने से मौत

खूंटी शहर के आजाद रोड निवासी दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | May 4, 2025 9:58 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी़

खूंटी शहर के आजाद रोड निवासी दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में राजा मुराद के बेटे अब्दुल समद रजा (11) और सब्बन अंसारी के बेटे हमजा अंसारी (आठ) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में चार बच्चे खेलने निकले थे. इसी क्रम में सभी महादेव मंडा के समीप एक तालाब में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में दो बच्चे डूब गये. दो बच्चों ने घर लौटकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन तालाब में पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने दोनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद कालीचरण मुंडा पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मृतक अब्दुल समद रजा रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था. जबकि हमजा अंसारी आइडियल नेशनल एकेडमी में तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था. अब्दुल के पिता रजा मुराद सऊदी अरब में काम करते हैं. वहीं, हमजा अंसारी के पिता सब्बन अंसारी साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर घरेलू सामान बेचते हैं. बच्चों की मौत से मुहल्ले में मातम छा गया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version