
वरीय संवाददाता, रांची. गाड़ी से धक्का लगने के बाद डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में मंगलवार को दो गुट भिड़ गये. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद हंगामा हो गया. दोनों ओर से कई लोगों के घायल होने के बात सामने आयी है. जानकारी के बाद सिटी डीएसपी केवी रमण, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, जगन्नाथपुर, धुर्वा, डोरंडा, पुंदाग, एयरपोर्ट, कोतवाली, चुटिया समेत कई थानों के प्रभारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि असामाजिक तत्वों ने मामले को कुछ और ही रंग देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सक्रियता और अमन पसंद लोगों की पहल से मामला शांत कराया गया. पुलिस ने मामले में चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. दोनों पक्षों ने डोरंडा थाना में आवेदन दिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हाथीखाना और तिनकोनिया मुहल्ले के कुछ लड़के मंगलवार की दोपहर चार पहिया वाहन से पत्थर रोड से गुजर रहे थे. सड़क पर ड्रम रखा हुआ था. इस दौरान गाड़ी के चालक ने ड्रम को धक्का मारते हुए खटाल की दीवार में जोरदार टक्कर मार दिया. इसको लेकर कार सवार और खटाल संचालकों के बीच पहले बकझक और फिर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच कार सवार युवकों ने फोन पर घटना की जानकारी मुहल्लेवासियों को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग पत्थर रोड पहुंचे और खटाल संचालक समेत आसपास में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि बदमाशों ने खटाल और उसके आसपास में कई घरों में घुसकर तोड़फोड़ की है. वहीं महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया. घटना के बाद एहतियातन पत्थर रोड समेत डोरंडा के कई इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है