रांची. अरगोड़ा चौक के पास स्थित माइक्रो बार में दो गुटों में मंगलवार को मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी नशे में धुत लोग उलझ गये. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्र बताते हैं कि बार में कुछ लोग शराब पी रहे थे. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट की युवती पर कुछ कमेंट किया. इसके बाद दोनों गुट के लोग एक दूसरे से भीड़ गये. मारपीट करते हुए दोनों गुट के लोग बार से बाहर निकले. इसके बाद बाहर भी मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों गुटों को हटाने का प्रयास किया, तब कुछ युवक पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गये और धक्का मुक्की करने लगे. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि दो वाहनो कि जब्त कर थाना ले गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें