रांची. सदर अस्पताल में अब शाम के वक्त भी मरीजों की सर्जरी होगी. अस्पताल प्रबंधन सोमवार से यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इसके लिए शेष दो ओटी को भी तैयार किया जा रहा है. एक ओटी के सामान और उपकरण अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरे ओटी को सोमवार तक तैयार कर लिया जायेगा. इसके बाद अस्पताल में दिन के वक्त छह ऑपरेशन थियेटर का उपयोग होगा. वहीं, शाम में दो ओटी में सर्जरी होगी. फिलहाल यहां चार ओटी कार्यरत है. इनमें से एक में आंख और नाक, कान व गला की सर्जरी होती है. वहीं, तीन ओटी में सामान्य सर्जरी की जाती है. दो नये ओटी के संचालित होने से प्लास्टिक सर्जरी और आर्थोपेडिक की सर्जरी भी सामान्य रूप में होने लगेगी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छह ओटी के संचालित होने से ऑपरेशन की संख्या बढ़ जायेगी. वर्तमान में एक दिन में आठ से 10 मरीजों की सर्जरी की जाती है. नयी व्यवस्था के लागू होते ही प्रतिदिन 16 से 20 सर्जरी होने लगेगी. यानी मरीजों को सर्जरी के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही सुपरस्पेशियलिटी विभाग की सर्जरी भी नियमित रूप से होगी. उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में सुविधाएं लगातार बढ़ायी जा रही हैं. ओटी बढ़ाने से सर्जरी की संख्या बढ़ेगी. हम सुपरस्पेशियलिटी सर्जरी को बढ़ाने चाहते हैं, जिसके लिए यह प्रयास किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें