Home Badi Khabar गढ़वा और रांची से मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 101 एक्टिव मामले

गढ़वा और रांची से मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 101 एक्टिव मामले

0
गढ़वा और रांची से मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 101 एक्टिव मामले

रांची : झारखंड में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक इटकी रांची का है और दूसरा गढ़वा जिले का. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 हो गयी है. जबकि राज्य में एक्टिव मामले 101 हो गये हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की है. रांची में संक्रमित पायी गयी एक महिला है, जबकि गढ़वा से एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि महिला इटकी की रहने वाली है. कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र से लौटी है और इस समय खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही है. वहीं उसका सैंपल लिया गया था. जिसमें वह पॉजिटिव पायी गयी है. अब उसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा. गढ़वा में मिला संक्रमित भी पुणे महाराष्ट्र से लौटा है. वह गढ़वा के कांडी प्रखंड का रहने वाला है. इस समय वह भी क्वारेंटाइन में है.

झारखंड में एक्टिव मामले 101

शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 217 हो गयी है. इसमें 113 लोग स्वस्थ हो गये हैं. शनिवार को राज्य में 16 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए. राज्यभर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस प्रकार राज्य में कुल एक्टिव मामले 101 रह गये. शनिवार को सरकार लैब में कुल 1372 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं, प्राइवेट लैब में 57 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला. झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

राज्य में कोरोना की स्थिति

जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ – एक्टिव मामले

रांची – 103 – 2 – 83 – 18

बोकारो – 10 – 01 – 09 – 00

हजारीबाग – 24 – 00 – 03 – 21

धनबाद – 05 – 00 – 02 – 03

गिरिडीह – 10 – 00 – 01 – 09

कोडरमा – 06 – 00 – 01 – 05

सिमडेगा 02 – 00 – 02 – 00

देवघर – 04 – 00 – 04 – 00

गढ़वा – 28 – 00 – 03 – 25

पलामू – 15 – 00 – 03 – 12

जामताड़ा – 02 – 00 – 00 – 02

गोड्डा – 01 – 00 – 00 – 01

दुमका – 02 – 00 – 02 – 00

पूर्वी सिंहभूम – 04 – 00 – 00 – 04

लातेहार – 01 – 00 – 00 – 01

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version