बिहारशरीफ से जमशेदपुर जा रही बस ने बुंडू में ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो यात्रियों की मौत, See PICS

two passengers dead as jamshedpur bound bus hits truck in bundu. झारखंड में शुक्रवार (13 मार्च, 2020) तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गयी. बिहारशरीफ से जमशेदपुर जा रही बस ने बुंडू में एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

By Mithilesh Jha | March 13, 2020 5:10 PM
an image

बुंडू : झारखंड की राजधानी रांची से सटे बुंडू थानांतर्गत रांची-टाटा एनएच-33 मार्ग पर आस्था होटल के पास एक यात्री बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस में सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गयी. मरने वालों में टाटानगर के मानगो की बच्ची कशिश साहू व एक अन्य शामिल हैं.

दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस बिहारशरीफ से टाटा जा रही थी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना में मृत बच्ची कशिश के पांच परिजन शामिल हैं. इनके नाम सपना दास साहू, रूही साहू, आदित्य साहू और अंश साहू शामिल हैं.

इसके अलावा बसंती देवी, सुहानी कुमारी, समीरा देवी, छोटी कुमारी सहित अन्य शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद पहुंची बुंडू पुलिस ने सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया. यहां से गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को रिम्स में इलाज के लिए भिजवा दिया. रास्ते में ही कशिश कुमारी की मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version