बुंडू : झारखंड की राजधानी रांची से सटे बुंडू थानांतर्गत रांची-टाटा एनएच-33 मार्ग पर आस्था होटल के पास एक यात्री बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस में सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गयी. मरने वालों में टाटानगर के मानगो की बच्ची कशिश साहू व एक अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें