सोनाहातू. थाना क्षेत्र के सावडीह गांव में वज्रपात से होने से दो महिला सहित एक भैंसा की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर दो बजे के करीब की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों महिलाएं दोपहर को भैंसा चरा कर घर आ रही थीं. रास्ते में ही बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से सावडीह गांव की रमनी देवी(60) पति स्वर्गीय सोनाराम महतो व द्रौपदी देवी (40) पति बुद्धेश्वर महतो समेत एक भैंसा की मौत हो गयी. ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से आनन-फानन सोनाहातू सीएचसी द्रौपदी देवी को लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया. दोनों के शव को सोनाहातू पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें