तरवां में दो युवकों ने विक्षिप्त की पिटाई की, वीडियो वायरल किया

थाना क्षेत्र के तरवां गांव के आगरटोला में लावारिस घूम रहे एक विक्षिप्त को नाम नहीं बता पाना बहुत भारी पड़ा.

By JITENDRA RANA | July 27, 2025 7:34 PM
an image

पिपरवार. थाना क्षेत्र के तरवां गांव के आगरटोला में लावारिस घूम रहे एक विक्षिप्त को नाम नहीं बता पाना बहुत भारी पड़ा. हफुआ गांव के दो युवकों ने विक्षिप्त के मुंह से नाम बुलवाने के लिए उसकी निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी. विक्षिप्त को दौड़ा-दौड़ा कचरे से पीटा गया. पिटाई के दौरान जब विक्षिप्त का टी-शर्ट फट गया तो लाल टी-शर्ट पहने एक पिटने वाले युवक ने उसे अपनी टी-शर्ट पहनने के लिए दिया. इसके बाद पुन: उसकी पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं पिटाई करने के दौरान दोनों युवकों ने विक्षिप्त के साथ वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस दौरान किसी ने भी विक्षिप्त को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो में दिख रहा है कि विक्षिप्त उन दरिंदे युवकों से बचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन मार पड़ने पर भी आह तक नहीं भर पा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गांव के कुछ जागरूक युवकों ने रविवार को पिपरवार पुलिस को सूचित किया. पुलिस विक्षिप्त युवक को अपने साथ ले आयी. इस दौरान पुलिस मारपीट करने वाले युवकों के यहां भी गयी. लेकिन वे घर पर नहीं मिले. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि विक्षिप्त का इलाज कराया गया है. अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन थाना प्रभारी ने यह नहीं बताया कि किस अस्पताल में इलाज कराया और अभी वह कहां है. ग्रामीण वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version