UG Admission 2025: रांची के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, कल से खुलेगा चांसलर पोर्टल, DSPMU में सबसे अधिक सीटें

UG Admission 2025: कल 21 मई से चांसलर पोर्टल खोला जायेगा, जिसके बाद विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के अलग-अलग विषयों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. डीएसपीएमयू में स्नातक के लिए कुल 44 कोर्स मुहैया कराये जाते हैं, जिसमें कुल 4,555 सीटें हैं.

By Dipali Kumari | May 20, 2025 1:09 PM
feature

UG Admission 2025: राजधानी रांची के प्रमुख कॉलेजों में सत्र 2025 यूजी कोर्स में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. कल 21 मई से चांसलर पोर्टल खोला जायेगा, जिसके बाद विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के अलग-अलग विषयों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. वोकेशनल विषयों के लिए कई कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मालूम हो संस्थानों में एनइपी के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स 3 वर्षीय हैं.

DSPMU में 4000 से अधिक सीट

डीएसपीएमयू में स्नातक के लिए कुल 44 कोर्स मुहैया कराये जाते हैं, जिसमें कुल 4,555 सीटें हैं. इसमें बीए में 24 विषय, बीएससी में 6 विषय, बी कॉम में 1 और वोकेशनल में 13 विषय शामिल हैं. गोस्सनर कॉलेज में स्नातक के लिए 3 हजार से अधिक सीटें हैं. एसएस मेमोरियल कॉलेज में यूजी की 2870 सीटों पर नामांकन होगा. वीमेंस कॉलेज में यूजी के लिए कुल 27 विषयों पर नामांकन होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संत जेवियर्स कॉलेज में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यहां ऑनलाइन माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी. यहां बीए, बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे. कॉलेज की ओर से नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार 30 विषयों के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी. जिसमें 3 हजार से ज्यादा सीटें हैं. वेबसाइट के माध्यम से नामांकन से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड में इन दो जगहों पर बनेगा एस्ट्रो साइंस सेंटर, ग्रह, तारे और नक्षत्रों को करीब से जनेंगे बच्चे

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक

झारखंड के 52 वर्षीय पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट के शिखर पर लहराया तिरंगा, 4 दिनों में पूरी की चढ़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version