यूजीसी ने जारी किया निर्देश, भीड़ न जुटायी जाये

कोरोना को देखते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. इसमें कहा है कि कैंपस में अधिक भीड़-भाड़ नहीं होने दे.

By Shaurya Punj | March 7, 2020 1:46 AM
feature

रांची : कोरोना को देखते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. इसमें कहा है कि कैंपस में अधिक भीड़-भाड़ नहीं होने दे. कोई विद्यार्थी अगर प्रभावित देश गया है या वहां के किसी से संपर्क में है तो उसकी जानकारी लें. शिक्षक किसी विद्यार्थी में इसके लक्षण देखकर अलर्ट रहें और उसे तुरंत जांच के लिए अस्पताल भेजे. सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे और तुरंत हाथ धोये. विवि और कॉलेजों के सभी विद्यार्थी और शिक्षक मास्क का प्रयोग करें.

इधर, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन राज्य के विद्यालयों में करने को कहा गया है. इसका अनुपालन स्कूलों को सुनिश्चित कराने लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा गया है. इसके अनुसार, इस बात की कोशिश की जाये कि स्कूलों में कसी प्रकार की भीड़ न जुटायी जाये. स्कूलों में एक समय एक जगह अधिक बच्चों को न जुटायें.

जगह-जगह हैंड सैनेटाइजर रखें. छात्रावास में सफाई रखें. रेस्ट रूम में साबुन-पानी की सुविधा हो. दरवाजे के हैंडल, स्विच बोर्ड, हैंड रेलिंग को बार-बार छूने से बचें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version