Home झारखण्ड रांची रिजल्ट निकलने के 180 दिनों के अंदर डिग्री सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना अनिवार्य, UGC ने जारी किया आदेश

रिजल्ट निकलने के 180 दिनों के अंदर डिग्री सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना अनिवार्य, UGC ने जारी किया आदेश

0
रिजल्ट निकलने के 180 दिनों के अंदर डिग्री सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना अनिवार्य, UGC ने जारी किया आदेश

रांची: विश्वविद्यालय और कॉलेजों को अब फाइनल रिजल्ट निकलने के 180 दिनों के अंदर ही सफल विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा. यूजीसी ने विवि और कॉलेजों द्वारा समय पर डिग्री सर्टिफिकेट नहीं देने की शिकायत को गंभीरता से लिया है और उसके बाद यह निर्देश जारी किया है.

यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विवि के कुलपतियों को पत्र भेजकर कहा है कि विद्यार्थियों को समय पर डिग्री सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. निर्देशों का पालन नहीं करने पर आयोग संबंधित विवि व कॉलेज के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी करेगा. सचिव ने कहा है कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद समय पर डिग्री पाना एक छात्र का अधिकार है.

Also Read: UGC Notice: यूजीसी ने चीन में एडमिशन लेने के इच्छुक भारतीय छात्रों को नोटिस जारी कर दी ये सलाह, जानें

समय पर डिग्री सर्टिफिकेट नहीं देने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नामांकन या फिर नौकरी प्राप्त करने में तकनीकी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए ही समय पर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

रिजल्ट के साथ प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट भी मिलेगा :

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अब फाइनल रिजल्ट के अंक पत्र व सीएलसी के साथ-साथ अब प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट भी देने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यूजीसी स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. यह व्यवस्था लागू होने से भी विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी.

Posted By: Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version