एक तरफ काली सूची में डालने का अल्टीमेटम, दूसरी तरफ 15.65 लाख के भुगतान का आदेश

झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (जेएसएफसी) के प्रबंध निदेशक की ओर से एक ही दिन में जारी दो परस्पर विरोधाभासी आदेश विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

By PRAVEEN | August 3, 2025 12:07 AM
an image

रांची. झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (जेएसएफसी) के प्रबंध निदेशक की ओर से एक ही दिन में जारी दो परस्पर विरोधाभासी आदेश विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक ओर जहां आरडीएस एंड संस प्राइवेट लिमिटेड को कम चावल सुपुर्दगी के कारण काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी, वहीं उसी दिन मिलर इंसेंटिव के तौर पर 15.64 लाख रुपये भुगतान का आदेश भी जारी किया गया. दोनों आदेश 22 जनवरी 2025 को जारी हुए. पहला आदेश खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) सुपुर्दगी की धीमी गति को लेकर जारी किया गया. इसमें कहा गया कि 21 जनवरी के प्रतिवेदन के अनुसार इन जिलों में आरडीएस संस प्राइवेट लिमिटेड के स्तर से कुल 287 लॉट सीएमआर की सुपुर्दगी लंबित है. सुपुर्दगी में विलंब के कारण संबंधित जिलों के लैम्पस/पैक्स गोदाम भर चुके हैं, जिससे किसानों से धान की खरीद बाधित हो रही है. निगम ने चेतावनी दी कि यदि सुपुर्दगी में तेजी नहीं लायी गयी, तो मिल को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जायेगी. इसी दिन दूसरा आदेश जिला प्रबंधक, झारखंड खाद्य निगम, गढ़वा को भेजा गया, जिसमें आरडीएस एंड संस प्राइवेट लिमिटेड को मिलर इंसेंटिव के रूप में 15.64 लाख रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया. एक ही दिन में जारी इन दो आदेशों को लेकर विभागीय हलकों में असमंजस की स्थिति है. अधिकारी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक ओर चेतावनी और दूसरी ओर प्रोत्साहन का आदेश किस प्रशासनिक तर्क पर आधारित है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version