रांची : बेकाबू एसयूवी ने तीन को मारा धक्का, इस विभाग के अफसर की हुई मौत

लालपुर पुलिस ने शिवकुमार की एसयूवी, क्षतिग्रस्त स्कूटी और लाल रंग की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2024 12:33 PM
feature

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के ऑक्सीजन पार्क के पास बेकाबू एक्सयूवी-700 ने सोमवार की रात करीब आठ बजे तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कूटी सवार मोरहाबादी निवासी संतोष कुमार मिश्रा व सविता कुमारी की स्थिति गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. वाहन चला रहे शिवकुमार को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डब्ल्यूबी-06जेड-1160 नंबर के वाहन के अगले व पिछले हिस्से पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का स्टीकर लगा था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी शिवकुमार के नाम पर है. पुलिस की पूछताछ में वह खुद को अधिवक्ता बता रहे थे.

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में लालपुर पुलिस ने बताया कि मोरहाबादी स्थित बार रुइन हाउस की ओर से शिव कुमार चौधरी व उनका सहयोगी (संभवत: मकान मालिक ) उक्त एसयूवी वाहन से निकले. इसी दौरान मान्या पैलेस के पास खड़ी लाल रंग की कार में धक्का मार दिया. इसके बाद शिव कुमार चौधरी का सहयोगी यह कहते उतर गया कि आप सही ढंग से गाड़ी नहीं चला रहे हैं इसलिए मुझे उतार दीजिए. यह कह कर वह गाड़ी से उतर गया. इसी दौरान जिस लाल रंग की गाड़ी में धक्का लगा था उस वाहन के मालिक ने शिवकुमार के सहयोगी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह देख शिव कुमार वहां से तेजी से गाड़ी चला कर भागने लगा. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे टहल रहे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद शिव कुमार ने स्कूटी सवार मोरहाबादी निवासी संतोष कुमार मिश्रा व सविता कुमारी को चपेट में ले लिया. दोनों को धक्का मारने के बाद गाड़ी बिजली के पोल से टकरायी और बंद हो गयी.

स्थानीय लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले किया

इसके बाद गुस्साये लोगों ने शिवकुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूटी सवार युवती सविता संतोष मिश्रा के घर पर काम करती है. संतोष सविता को उसके घर पहुंचाने जा रहे थे तभी हादसा हुआ. लालपुर पुलिस ने शिवकुमार की एसयूवी, क्षतिग्रस्त स्कूटी और लाल रंग की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. उधर, अधिवक्ता के सहयोगी से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने कहा कि शिव कुमार उनके यहां किरायेदार हैं.

Also Read : रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई 1 मई को होगी, ईडी ने कोर्ट से समय की मांग की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version