पाइप लाइन बिछाने में खराब कर रहे सड़क

जलापूर्ति योजना के तहत पिपरवार में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.

By JITENDRA RANA | April 8, 2025 6:56 PM
an image

(अनदेखी)

जेसीबी से खुदायी में पैबर ब्लॉक और ढलाई पथ हो रहा बर्बाद

सीसीएल के करोड़ों रुपये का नुकसान

प्रतिनिधि, पिपरवार

जेसीबी इंटरनेट कनेक्टीविटी के लिए लगे ओएफसी को भी काट रहा है. इससे पिपरवार कोयलांचल में स्लो इंटरनेट की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संवेदक की मनमानी का आलम यह है कि ट्रेंच खोदने के बाद सभी मिट्टी सड़क पर रख दी जाती है. इससे आमलोगों को धूल-गर्द से परेशानी बढ़ जाती है. संवेदक सड़क की सफाई करवाना भी जरूरी नहीं समझता. लेकिन, इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से डीएमएफटी फंड के तहत टंडवा प्रखंड में जलापूर्ति को लेकर पड़रिया गांव में वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया गया है. सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है. लेकिन सीसीएल के आवासीय परिसरों में पहले से ही पाइप लाइन का जाल बिछा हुआ है. इससे पाइप व ओएफसी केबल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. इस संबंध में जीएम संजीव कुमार ने संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version