रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार ने युवाओं व छात्रों को छला है. नौकरियां सिर्फ कागजों पर हैं. सरकार की प्राथमिकता शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने की नहीं है, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्यपाल के अधिकारों पर प्रहार करना है. उन्होंने कहा कि कुलपति का चयन अब सरकार करेगी, जो युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात है. श्री महतो मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आजसू छात्र संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें