Union Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल समेत तीन रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी
Union Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल समेत तीन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.
By Guru Swarup Mishra | August 28, 2024 5:06 PM
Union Cabinet: रांची-केंद्रीय कैबिनेट ने झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को कवर करने वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी. इन तीनों रेल परियोजनाओं पर करीब 6456 करोड़ रुपए खर्च होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज रेलवे के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है. इनमें जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन शामिल है.
तीन रेल परियोजनाओं पर खर्च होंगे कितने रुपए?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गए. झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है. इन रेल परियोजनाओं पर करीब 6456 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
दो नयी रेल लाइनें और तीसरी कौन सी है प्रोजेक्ट?
केंद्र सरकार द्वारा मंजूर रेल मंत्रालय की तीन रेल परियोजनाओं में दो नयी रेल लाइनें हैं, जबकि तीसरी रेल परियोजनाओं में मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शामिल है. ये रेल परियोजनाएं चार राज्यों को कवर करेंगी. इनमें झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात जिले शामिल हैं.
कौन-कौन सी हैं तीनों रेल परियोजनाएं?
तीन रेल परियोजनाओं में झारखंड और पश्चिम बंगाल की जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन है. 121 किलोमीटर रेल लाइन पर 2170 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरडेगा-भालुमुंडा नयी रेल लाइन है. इसके तहत 37 किलोमीटर रेल लाइन पर 1360 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तीसरी रेल परियोजना में ओडिशा की बरगढ़ रोड-नावापाड़ा रोड नयी लाइन है. इसके तहत 138 किलोमीटर रेल लाइन पर 2926 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।