Ratu Road Elevated Corridor: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड आने वाले हैं. यहां वे राजधानी रांची में नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआइ (NHAI) के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
अधिकारियों को दिये गये निर्देश
इस दौरान केंद्रीय मंत्री झारखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी और अपडेट लेंगे. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. झारखंड में चल रही परियोजनाओं को भी समय सीमा में खत्म करने को लेकर निर्देश दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री झारखंड को कई नयी सौगात दे सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भव्य होगा उदघाटन समारोह
इधर, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बताया कि 19 जून का दिन राजधानी के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. राजधानी की बड़ी आबादी को राहत मिलने वाली है. इस फ्लाईओवर के चालू होने पर शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह भव्य होगा. केंद्रीय मंत्री का पूरा झारखंड आभारी है. सांसद ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाया जायेगा. कार्यक्रम में झारखंडी परंपरा और संस्कृति की झलक दिखायी देगी. उदघाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
19 जून को जनता को समर्पित होगा एलिवेटेड कॉरिडोर!
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) June 2, 2025
आज नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से मुलाकात किया। रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी, इसके लोकार्पण का आग्रह किया। उन्होंने 19 जून को कॉरिडोर के लोकार्पण की सहमति दी। pic.twitter.com/c9qLJ1bQKu
इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
संजय सेठ कर चुके हैं निरीक्षण
इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं रांची विधायक सीपी सिंह ने बाइक से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया था. इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उन्हें घेरा भी था. मंत्री इरफान ने कहा था कि 18 वर्षों तक झारखंड की सत्ता में रहते हुए जिन नेताओं ने ढंग का एक फ्लाईओवर तक नहीं बनाया, वे आज उसके नाम पर शो-ऑफ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जब्त की 503 पेटी अंग्रेजी शराब, जानिये कितनी है कीमत
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस
झारखंड के मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद मौत, परिवार ने सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह