केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की झारखंड जनसंवाद रैली कल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे संवाद
रांची : कोरोना महामारी के बीच भाजपा ने जनता से संवाद के लिए नया तरीका निकाला है. इसके तहत भाजपा की ओर से वर्चुअल रैलियां आयोजित की जा रही हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल रविवार (21 जून) को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से झारखंड भाजपा की ओर से राज्यभर में तैयारियां की जा रही हैं.
By Panchayatnama | June 20, 2020 1:59 PM
रांची : कोरोना महामारी के बीच भाजपा ने जनता से संवाद के लिए नया तरीका निकाला है. इसके तहत भाजपा की ओर से वर्चुअल रैलियां आयोजित की जा रही हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल रविवार (21 जून) को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से झारखंड भाजपा की ओर से राज्यभर में तैयारियां की जा रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना महामारी के बीच भी जनता से संवाद का नया तरीका निकाला है. इसके तहत भाजपा वर्चुअल रैली के जरिए जनता तक अपना संदेश पहुंचा रही है. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा रही है. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल यानी 21 जून को शाम चार बजे झारखंड जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
21 जून को होने वाली झारखंड जनसंवाद रैली को लेकर राज्य में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों के नेता बैठक कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कई बातों का ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना को लेकर हर किसी से सजग रहने की अपील की गई है.