समाज को नयी दिशा देगी एकजुटता : विधायक

आमटांड़ स्थित ठाकुर बगीचा में 84 महासभा के 83वें अधिवेशन

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 31, 2025 10:41 PM
an image

रातू.

नाई समाज की एकजुटता आनेवाले समय में समाज को नयी दिशा और दशा प्रदान करेगी. जिस समाज में एकजुटता होती है उस समाज के प्रगति को कोई नहीं रोक सकता. उक्त बातें हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को रातू के आमटांड़ स्थित ठाकुर बगीचा में 84 महासभा के 83वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षा महत्वपूर्ण है, इसलिए नाई समाज के लोगों को भी शिक्षा को अपनाना है. विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल ठाकुर व डॉ कमलेश ठाकुर ने कहा कि आज हमारा समाज टुकड़ों में बंट गया है. हमें सभी संगठन को एक मंच पर लाने की जरूरत है. कहा कि आज हमारे समाज के लोग ऊंचे-ऊंचे पदों पर बैठे हैं, परंतु हमारी राजनीतिक भागीदारी शून्य है. मंच संचालन अनिल ठाकुर ने किया. मौके पर सुरेंद्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राजू ठाकुर, सूर्यनाथ ठाकुर, फेकू ठाकुर, रामस्वरूप ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, अवधेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, वीरेंद्र राम ठाकुर, भरत ठाकुर, राज किशोर ठाकुर, गुरुचरण ठाकुर, रवि ठाकुर, राजू ठाकुर, मुरारी ठाकुर, संतू ठाकुर व समाज के लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version