विद्यालय में भगवान बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण

झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में शुक्रवार को भगवान गौतम बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 7:18 PM
an image

प्रतिनिधि, डकरा.

झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में शुक्रवार को भगवान गौतम बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि समाजसेवी सह श्रमिक नेता कृष्णा चौहान पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में बने भगवान गौतम बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण किया. चित्रों का निर्माण विद्यालय के सामाजिक विज्ञान सह कला विभाग के शिक्षक नवल कुमार दास ने किया है. भित्ति चित्र के निर्माण में सहभागी के तौर पर कक्षा नौवीं के आदित्य हर्ष, निश्चल, दक्ष कुमार और रणवीर तिलक योगदान दिया. नवल कुमार दास ने बताया कि भित्ति चित्र एक प्रकार की कला है, जिसमें दीवारों पर चित्र बनाये जाते हैं. यह कला प्राचीन काल से ही विभिन्न संस्कृतियों में प्रचलित रही है. इस अवसर पर अजय चौहान, रविभूषण सिंह, आलोक चौहान, अमित चौहान, ओम चौहान, भीष्म चौहान, अंशु चौहान, भरत चौहान, दीपक चौहान, रमेश कुमार महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version