Table of Contents
- केशव प्रसाद मौर्य 2 लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे भाजपा के लिए प्रचार
- अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में गिरिडीह सर्कस मैदान में करेंगे जनसभा
- चतरा में 2 जनसभाओं में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ के डिप्टी मौर्य
- केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के ये नेता भी रहेंगे मौजूद
लोकसभा चुनाव की वजह से झारखंड में देश भर के नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रांची में संजय सेठ के नामांकन में शामिल होंगे, तो उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गिरिडीह और चतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य 2 लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे भाजपा के लिए प्रचार
योगी आदित्यनाथ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार (2 मई) को झारखंड के 2 लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. वह कोडरमा से चुनाव लड़ रहीं अन्नपूर्णा देवी और चतरा से चुनाव लड़ रहे कालीचरण सिंह के पक्ष में माहौल बनाने के लिए झारखंड आए हैं.
अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में गिरिडीह सर्कस मैदान में करेंगे जनसभा
कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गिरिडीह के सर्कस मैदान में 11 बजे से जनसभा होगी. केशव प्रसाद मौर्य अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में भी शामिल होंगे. इस अवसर पर भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी मौजूद रहेंगे.
चतरा में 2 जनसभाओं में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ के डिप्टी मौर्य
गिरिडीह की जनसभा को संबोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर चतरा जिले में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चतरा लोकसभा क्षेत्र के पत्थलगड्डा में दोपहर 1 बजे जनसभा में शामिल होंगे. जनसभा का आयोजन रामाकांत पांडेय मैदान में किया गया है. केशव प्रसाद मौर्य यहां से लेस्लीगंज स्थित मिडिल स्कूल मैदान पहुंच जाएंगे, जहां 2 बजे एक जनसभा में शामिल होंगे.
केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के ये नेता भी रहेंगे मौजूद
पत्थलगड्डा और लेस्लीगंज की जनसभाओं में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ चतरा लोकसभा के प्रभारी आदित्य साहू, विधायक रणधीर सिंह और यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे.
Also Read : झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह