रांची (संवाददाता). यूपीएससी (पीटी) की परीक्षा 25 मई को राजधानी के 48 केंद्रों पर होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. यह बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में हुई. परीक्षा दो पालियों (9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक) होगी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराने में राजधानी रांची का अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की जाये.
संबंधित खबर
और खबरें