रांची. यूपीएससी की सिविल सेवा (पीटी) परीक्षा रविवार को रांची के विभिन्न केंद्रों पर हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास दिखा. वहीं, कुछ मायूस भी दिखे. परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल ठीक थे, लेकिन इतिहास में कुछ सवाल घुमाकर पूछे गये थे. मध्यकालीन भारत से सवाल ज्यादा थे. पॉलिटी और करेंट अफेयर्स में कुछ सवाल ताजे घटनाक्रम पर आधारित थे. कुछ परीक्षार्थी घुमावदार सवालों में ही उलझ कर रह गये. इस बार सवालों का पैटर्न बदला हुआ दिखा.
संबंधित खबर
और खबरें