रांची. एक ओर जहां शहरी मतदाता कम संख्या में घरों से निकले, वहीं हुलहुंडू, हरदाग, अलीपुर, हजाम, और सिलादोन के ग्रामीण मतदाताओं में वोट करने को लेकर काफी उत्साह दिखा. शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लाइन नहीं दिखी, पर ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों की लंबी लाइन दिखी. सिलादोन राजकीय मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 283, 284, 285 में युवा और महिला मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. ठंड की वजह से सुबह में लोगों की संख्या कम देखने को मिली. वहीं, दोपहर बाद लोग मतदान करने अपने-अपने घरों से निकलने लगे. शाम चार बजे तक मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ लगी रही. वहीं, हजाम के बूथ नंबर 274 में काफी भीड़ थी. इस केंद्र में मतदान करने के पहले लोगों के मोबाइल फोन को केंद्र के बाहर जमा कराने को लेकर सख्ती दिखी.
संबंधित खबर
और खबरें