Sadar Hospital News : सदर अस्पताल में पहली बार निमोनिया जांच में ब्रोंकोस्कॉपी तकनीक का इस्तेमाल

सदर अस्पताल में निमोनिया की जांच के लिए पहली बार अत्याधुनिक डायग्नॉस्टिक तकनीक ‘ब्रोंकोस्कोपी’ का इस्तेमाल किया गया.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 27, 2025 1:00 AM
an image

रांची. सदर अस्पताल में निमोनिया की जांच के लिए पहली बार अत्याधुनिक डायग्नॉस्टिक तकनीक ‘ब्रोंकोस्कोपी’ का इस्तेमाल किया गया. पल्मनोलॉजी(छाती रोग) विभाग के चिकित्सक डॉ सौभिक सरकार ने कांके निवासी मरीज की जांच के लिए इस अत्याधुनिक डायग्नॉस्टिक तकनीक का इस्तेमाल किया. मरीज के फेफड़ों में इन्फेक्शन(निमोनिया) की जानकारी मिली, इसकी जांच के लिए ब्रोंकोस्कॉपी करके फेफड़े एवं श्वांस नली के अंदर से बलगम और पानी निकाला गया. इनके द्वारा बीमारी की सटीक जानकारी मिलने के साथ ही मरीज का सही इलाज करने में मदद मिलती है. संभवतः यह झारखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में पहली बार इस तरह की जांच की गयी.

लंग कैंसर की पुष्टि के लिए मददगार

ओटी इंचार्ज लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने कहा कि यह उपचार की एक एडवांस तकनीक है, जिससे कि दूरबीन डालकर सांस की नली एवं फेफड़ों तक पहुंचा एवं देखा जा सकता है. जरूरत पड़ने पर अगर शरीर के किसी अंग में बाह्य वस्तु जैसे सिक्का अटक जाता है, तो उसे भी इस विधि से निकाल कर जान बचायी जा सकती है. लंग कैंसर की पुष्टि के लिए सर्जरी द्वारा बायोप्सी निकालने में भी इस प्रक्रिया की मदद ली जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह सहित सर्जन डॉ अजीत कुमार का विशेष सहयोग रहा. ऑपरेशन थिएटर टीम के तौर पर सिस्टर नेली, स्नेहलता, फार्मासिस्ट लालू कुमार, सिस्टर सृष्टि, नीलम राठौर, संदीप सहित कई अन्य ओटी टेक्नीशियन ने विशेष सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version