Ranchi News : बेहतर उत्पादन के लिए प्रमाणित बीज का ही प्रयोग करें : डॉ बर्णवाल

Ranchi News : बीजों के माध्यम से आनेवाले नुकसानदेह विषाणुओं से बचाव और बेहतर उत्पादकता पर जोर हो.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 28, 2025 4:03 AM
an image

रांची. बीजों के माध्यम से आनेवाले नुकसानदेह विषाणुओं से बचाव और बेहतर उत्पादकता पर जोर हो. इसके लिए केवल प्रमाणित बीज एवं रोपण सामग्री का ही उपयोग करें. नियंत्रण की तुलना में बचाव हमेशा श्रेयस्कर है. ये बातें प्रोफेसर डॉ वीके बर्णवाल ने कहीं. डॉ बर्णवाल बीएयू में आधुनिक जांच उपकरणों द्वारा विषाणु जनित रोगों की पहचान एवं प्रबंधन विषय पर आमंत्रित व्याख्यान दे रहे थे. इस मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नयी दिल्ली के पौधा रोग प्रभाग के प्रोफेसर डॉ वीके बर्णवाल ने कई अहम जानकारियां दीं.

10 हजार से अधिक विषाणुओं की हुई पहचान

उन्होंने कहा कि सब्जी फसलों में बीजोपचार और मल्चिंग विषाणुओं तथा वायुजनित कीड़ों के नियंत्रण का एक प्रभावी उपाय है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर की शोध संस्थाओं द्वारा अब तक 10 हजार से अधिक विषाणुओं की पहचान की गयी है. इसमें लगभग 4000 पौधों के विषाणु हैं. ये सतह तथा हवा में फैलते हैं. डॉ बर्णवाल ने कहा कि वायरस की प्रजातियों की पहचान, जांच और विश्लेषण के लिए पिछले पांच दशकों में एलिसा और पीसीआर दो महत्वपूर्ण तकनीकें विकसित की गयी हैं. पौधों में एक साथ कई विषाणु रोगों का प्रकोप हो सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने की. कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही ने स्वागत भाषण तथा डॉ लाम दोर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पौधा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ एचसी लाल ने अतिथि वक्ता डॉ बर्णवाल का परिचय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version