Ranchi News : वेतन पर मोबाइल चोरी के लिए बच्चों को रखता था शिवजी व देवा

मोबाइल चोरी करने के लिए बच्चों को पहले दी जाती है ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:17 AM
feature

रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना शिवजी महतो व तीन बच्चों को गुरुवार को पकड़ा था. इनमें से दो बच्चे 14 वर्ष से कम उम्र के हैं. जेल भेजने से पहले पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की. बच्चे ने पुलिस को बताया कि शिवजी कुमार व देव कुमार महतो आपस में रिश्तेदार हैं. वे लोग ही गिरोह चलाते हैं. वे लोग मोबाइल चोरी करने की ट्रेनिंग भी देते हैं. इस काम के लिए बच्चों को वेतन के रूप में एक महीना में दस हजार रुपये दिया जाता है. इतना ही नहीं मोबाइल चोरी के अलावा गिरोह में भीख मांगने के लिए भी बच्चों को रखा जाता है. बच्चों ने पुलिस को यह भी बताया कि अधिकतर बच्चे साहेबगंज के तीन पहाड़ के रहनेवाले हैं. मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग देने से पहले बच्चों के पिता और परिवार से इजाजत ली जाती है. वेतन में से कुछ रुपये बच्चों को खर्च के लिए दिया जाता है जबकि वेतन की अधिकतम राशि उनके पिता को सरगना द्वारा भेज दी जाती है. गौरतलब है कि सरगना देवकुमार अब भी फरार है. सरगना शिवजी कुमार व देवकुमार साहेबगंज के तीनपहाड़, बाबूपुर, सेहतगंज के निवासी हैं. वे अपने ही गांव से बच्चों को लेकर झारखंड के विभिन्न जिला में जाते हैं और गिरोह का संचालन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version