रांची (विशेष संवाददाता). उषा मार्टिन फाॅउंडेशन और एकल विद्यालय संयुक्त रूप से टाटीसिलवे के 15 ट्राइबल गांवों में समाज परिवर्तन का अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत संस्कार शिक्षा के माध्यम से वनवासी एवं जनजातीय समाज में अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. इन गांवों में ग्राम विकास के संपूर्ण कंसेप्ट को ही धरातल पर उतारा जा रहा है. इन गांवों के 300 से अधिक बच्चों और इतने ही परिवार के लोगों में शिक्षा, स्वाभिमान एवं राष्ट्रनिर्माण का कार्य किया जा रहा है.
अंचल अभियान प्रमुख हीरालाल महतो इन विद्यालय के बच्चों में अपनी परंपरा एवं संस्कार को देखकर बताते है कि इन बच्चों एवं इनके परिवार जनों को शिक्षा, संस्कार के साथ, वोकेशनल ट्रेनिंग ग्राम विकास विकास के विभिन्न माध्यम से जोड़ने की जरूरत है, ताकि एक सर्वांगीण विकास को संभव बनाया जा सके.
सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की व्यवस्था: संगीता कुमारी
आजीविका संवर्द्धन पर कार्यशाला चार को
रांची. उषा मार्टिन फाॅउंडेशन के सौजन्य से टाटीसिलवे के इर्द-गिर्द के गांवों के हुनरमंदों के आजीविका संवर्द्धन से जोड़ने के लिए चार जून को एक कार्यशाला आयोजित किया गया गया है. एग्री बिजनेस कोऑर्डिनेटर मेवालाल महतो ने बताया कि इसमें कृषि एवं गैर कृषि उत्पाद को उद्यमिता से जोड़ने पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है