Ranchi News : 18 गांवों में होगी हल्दी और अश्वगंधा की खेती

उषा मार्टिन फाउंडेशन ने टाटीसिलवे के आसपास के 18 गांवों में ग्रामीणों के आय संवर्द्धन के लिए मेडिसिनल प्लांट की खेती करायेगा.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 6, 2025 1:00 AM
an image

नयी पहल. उषा मार्टिन फाउंडेशन ग्रामीण आय संवर्द्धन को देगा नयी दिशा

रांची. उषा मार्टिन फाउंडेशन ने टाटीसिलवे के आसपास के 18 गांवों में ग्रामीणों के आय संवर्द्धन के लिए मेडिसिनल प्लांट की खेती करायेगा. इस परियोजना के पहले चरण में चयनित 125 प्रगतिशील किसानों को हल्दी और अश्वगंधा की खेती के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर बीज उपलब्ध कराये गये हैं. फाउंडेशन के महाप्रबंधक डॉ मयंक मुरारी के अनुसार कम सिंचाई योग्य टांड़ भूमि की पहचान कर हल्दी की खेती के लिए 50 से अधिक किसानों को प्रेरित किया गया है, जो लगभग 10 एकड़ भूमि पर इसका उत्पादन करेंगे. वहीं, अश्वगंधा की खेती के लिए पहले चरण में सात गांवों के 22 किसानों को चयनित किया गया है, जो 25 एकड़ भूमि पर खेती करेंगे. इस परियोजना में ””””आश्रय एग्रो टेक”””” तकनीकी सहयोगी के रूप में जुड़ा है, जबकि फसल की समुचित बिक्री और विपणन के लिए ””””एकल ग्रामोत्थान उत्पाद फाउंडेशन”””” के साथ साझेदारी की गयी है. आश्रय एग्रो टेक के चंद्र मोहन के अनुसार, अश्वगंधा की खेती से किसानों को प्रति एकड़ प्रति वर्ष लगभग एक लाख रुपये की आमदनी हो सकती है. भविष्य में किसानों को कुसुम, चीया समेत अन्य औषधीय फसलों से जोड़ने की योजना भी बनायी जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version