झारखंड को 19 दिनों में मिलेगा 17.50 लाख वैक्सीन, शिड्यूल जारी, जानें किस दिन मिलेगा कितना डोज, देखें लिस्ट
इसके बाद जिलों को आवंटित किया जायेगा. भारत सरकार के शिड्यूल के मुताबिक, 21 जुलाई को कोविशील्ड का 213340 व को-वैक्सीन का 31130 डोज राज्य को भेजा जायेगा. 24 जुलाई को कोविशील्ड का 230430 और कोवैक्सीन का 35570 डोज, 25 जुलाई काे कोविशील्ड का 253580 डोज, 29 जुलाई को कोविशील्ड का 451970 व कोवैक्सीन का 68400 डोज और चार अगस्त को कोवैक्सीन टीका का 1,47,740 डोज राज्य को मिलेगा.
By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2021 9:19 AM
Vaccination News Jharkhand रांची : केंद्र सरकार झारखंड को अगले 19 दिनों में कोरोना टीका का 17,49,140 डोज उपलब्ध करायेगी. इसके लिए 15 जुलाई से चार अगस्त तक का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. शिड्यूल के मुताबिक, कोविशील्ड का 14,66,300 डोज व कोवैक्सीन का 2,82,840 डोज मिलेगा. टीका मिलने के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 15 जुलाई को कोविशील्ड टीका का 3,16,980 डोज राज्य को मिल जायेगा.
इसके बाद जिलों को आवंटित किया जायेगा. भारत सरकार के शिड्यूल के मुताबिक, 21 जुलाई को कोविशील्ड का 213340 व को-वैक्सीन का 31130 डोज राज्य को भेजा जायेगा. 24 जुलाई को कोविशील्ड का 230430 और कोवैक्सीन का 35570 डोज, 25 जुलाई काे कोविशील्ड का 253580 डोज, 29 जुलाई को कोविशील्ड का 451970 व कोवैक्सीन का 68400 डोज और चार अगस्त को कोवैक्सीन टीका का 1,47,740 डोज राज्य को मिलेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।