: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं विपक्ष के नेता को सौंपा स्मार-पत्र
रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को त्राहिमाम महाधरना का आयोजन किया गया है. भारी बारिश के बाद भी वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य महाधरना में बैठे और निर्धारित समय तक डटे रहे. महाधरना के माध्यम से ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, झारखंड के सभी जिलों में एक समान आरक्षण लागू करने सहित कई मांग रखी गयी. धरना में मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्य ओबीसी वर्ग की 52% से अधिक जनसंख्या है. इसके बाद भी हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. इसी का नतीजा है कि हमें जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना करना पड़ रहा है. धरना के पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं विपक्ष के नेता को 12 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंपा गया. मौके पर हीरानाथ साहू, रेखा मंडल, नंदकिशोर अग्रवाल, अश्विनी साहू, लक्ष्मण साहू, शिवपूजन प्रसाद, दिनेश्वर साहू, कपिल साहू, दिलीप प्रसाद, रामाशंकर राजन, आदित्य नारायण प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, रेणु देवी, लखन अग्रवाल, राजेंद्र साहू, चतुर साहू, मुरलीधर प्रसाद, जेपी अग्रवाल, नरेश साहू, प्रेम प्रकाश गुप्ता, संजय साहू, मुकेशलाल सिंदूरिया, भुवनेश्वर साव, रोहित कुमार साहू, पूनम जायसवाल, हलधर साहू, मनोज चौधरी, आदित्य पोद्दार व ओम प्रकाश साव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह