Ranchi news : वैश्य मोर्चा ने जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना दिया

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं विपक्ष के नेता को सौंपा स्मार-पत्र

By DEEPESH KUMAR | July 31, 2025 9:04 PM
an image

: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं विपक्ष के नेता को सौंपा स्मार-पत्र

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को त्राहिमाम महाधरना का आयोजन किया गया है. भारी बारिश के बाद भी वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य महाधरना में बैठे और निर्धारित समय तक डटे रहे. महाधरना के माध्यम से ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, झारखंड के सभी जिलों में एक समान आरक्षण लागू करने सहित कई मांग रखी गयी. धरना में मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्य ओबीसी वर्ग की 52% से अधिक जनसंख्या है. इसके बाद भी हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. इसी का नतीजा है कि हमें जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना करना पड़ रहा है. धरना के पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं विपक्ष के नेता को 12 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंपा गया. मौके पर हीरानाथ साहू, रेखा मंडल, नंदकिशोर अग्रवाल, अश्विनी साहू, लक्ष्मण साहू, शिवपूजन प्रसाद, दिनेश्वर साहू, कपिल साहू, दिलीप प्रसाद, रामाशंकर राजन, आदित्य नारायण प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, रेणु देवी, लखन अग्रवाल, राजेंद्र साहू, चतुर साहू, मुरलीधर प्रसाद, जेपी अग्रवाल, नरेश साहू, प्रेम प्रकाश गुप्ता, संजय साहू, मुकेशलाल सिंदूरिया, भुवनेश्वर साव, रोहित कुमार साहू, पूनम जायसवाल, हलधर साहू, मनोज चौधरी, आदित्य पोद्दार व ओम प्रकाश साव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version