
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के कागजात सत्यापन का कार्य नौ जून से 22 जून 2025 तक सुबह 10 बजे से आयोग कार्यालय में होगा. जबकि इंटरव्यू 10 जून से 23 जून 2025 तक सुबह साढ़े नौ बजे से आयोग कार्यालय में लिया जायेगा. अभ्यर्थी ई-कॉल लेटर आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ई-कॉल लेटर में ही कागजात सत्यापन की तिथि, इंटरव्यू की तिथि तथा स्वास्थ्य जांच की तिथि अंकित रहेगी. मालूम हो कि कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 864 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है. इंटरव्यूु 100 अंक का होगा. 11वीं सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा की प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 से चल रही है. 17 मार्च 2024 को प्रारंभिक परीक्षा ली गयी थी व 22 अप्रैल 2024 को रिजल्ट का प्रकाशन किया गया था. इसमें 7011 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उत्तीर्ण हुए. मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 तक ली गयी थी. जिसका रिजल्ट 20 मई 2025 को जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है