Cricket : सेंट्रल स्ट्राइकर और स्प्रिंग फॉल्कंस फाइनल में

स्प्रिंग फॉल्कंस दुबई और सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर की टीमें जमशेदपुर में खेली जा रही 40 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:54 PM
an image

रांची.

स्प्रिंग फॉल्कंस दुबई और सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर की टीमें जमशेदपुर में खेली जा रही 40 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच शनिवार को खिताबी मुकाबला होगा. वेेटरन क्रिकेट ऑफ इंडिया के तत्वावधान कीनन स्टेडियम में चार टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को दुबई की टीम ने कंबाइंड हैरिस को 107 रन से हराया. वहीं, दूसरे मैच में वाइसीएएन एकादश नेपाल के हाथों सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर को 58 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन दो-दो जीत के साथ दुबई और इंदौर की टीमें फाइनल में पहुंची. पहले मुकाबले में दुबई की टीम ने पहले 20 ओवरों में पांच विकेट पर 221 रन बनाये. अनूप नायर ने 25 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. धनराज ने 48 और सुदेश ने 68 रनों का योगदान दिया. जवाब में कंबाइंड हीरोज की टीम 114 रन ही बना पायी. अभिजीत गांगुली ने 31 गेंद पर 65 रन बनाये. दुबई टीम की ओर से हरि कृष्ण ने चार, जबकि मानस लोहार और अनूप नायर ने दो-दो विकेट लिये. अनूप नायर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दिन के दूसरे मुकाबले में वाइसीएन नेपाल में सात विकेट पर 223 रन बनाये. सोनू तमांग ने 31 गेंद पर 90 और रतन पाउनियर ने 43 रन बनाये. जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर की ओर से अक्षर पटेल ने 50 और नासिर अली ने 38 रन का योगदान दिया. बिहार के दिग्गज स्पिनर अविनाश कुमार ने सोनू तमांग को पुरस्कार प्रदान किया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version