उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को आ रहे झारखंड, XLRI व IIT धनबाद के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका झारखंड का पहला दौरा है. अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे. एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली समारोह के बाद आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | December 9, 2023 10:42 PM
रांची: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड आएंगे. वे जमशेदपुर के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) के प्लैटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके साथ ही वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से भी संवाद करेंगे. इसके बाद वे आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सबसे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जमशेदपुर आएंगे. इसके बाद वे धनबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस समेत अन्य मौजूद रहेंगे.
उपराष्ट्रपति बनने के बाद झारखंड का पहला दौरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका झारखंड का पहला दौरा है. अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे. सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वे जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद वे आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से भी संवाद करेंगे.
10 दिसंबर को जमशेदपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे. वे एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे. समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को वे संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. आपको बता दें कि एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस समेत अन्य मौजूद रहेंगे.
एक्सएलआरआई शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपने गौरवमय 75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसी कड़ी में एक साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 11 अक्टूबर 2023 को टाटा ऑडिटोरियम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए थे. एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने बताया कि एक्सएलआरआई 75 वर्षों से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है. सामाजिकता को बढ़ावा देना व छात्रों के बीच जागरूकता जेसुइट बिजनेस एजुकेशन की विशेषताओं में से एक है और एक्सएलआरआई द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को समावेशी व एथिक्स आधारित शिक्षा देने पर भरोसा करता है.