अविनाश, रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 का परिणाम शनिवार को आ जायेगा. अगर पूर्व के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर गौर करें, तो कई प्रत्याशी छोटे अंतर से जीत कर विधायक बने हैं. कई सीटों पर हार-जीत का अंतर एक हजार से नीचे रहा है. 25 मतों के अंतर से भी जीत-हार हुई है. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में हटिया में जीत का मार्जिन 25 मतों का ही था. राज्य गठन के बाद हुए चुनावों में कई सीटों पर कम मतों के अंतर से प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें