Home झारखण्ड रांची Ranchi news : विकास भारती का नदी पूजन कार्यक्रम पांच को

Ranchi news : विकास भारती का नदी पूजन कार्यक्रम पांच को

0
Ranchi news : विकास भारती का नदी पूजन कार्यक्रम पांच को

रांची. विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के मौके पर पांच जून को विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित सभी परियोजनाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता एवं नदी पूजन कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे. वहीं, संस्था द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से पांच जून तक प्रांत स्तरीय पर्यावरण जागरण अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान कुल 13 जिलों के 100 से अधिक गांवों में चल रहा है. जिसे पांच जून तक 350 गांवों में पहुंचाने का लक्ष्य है. इसके माध्यम से जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. जंगल में आग न लगे इसके लिए सतर्क रहने, जल के प्राकृतिक स्रोतों पुराने कुएं, तालाब आदि को सुरक्षित करने, अधिक से अधिक पौधरोपण, पुराने पौधों को कटने से रोकने की जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version