Ranchi news : विकास-कोकर सड़क के भरे जा रहे गड्ढे

पथ प्रमंडल रांची की ओर से यह काम कराया जा रहा है. मंगलवार को कई जगहों पर पानी लीकेज से बने गड्ढों पर पीसीसी का काम किया गया.

By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 7:56 PM
an image

रांची. विकास से बूटी मोड़ होते हुए कोकर तक सड़क पर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. पथ प्रमंडल रांची की ओर से यह काम कराया जा रहा है. मंगलवार को कई जगहों पर पानी लीकेज से बने गड्ढों पर पीसीसी का काम किया गया. वहीं, तिरिल के गड्ढे पर भी ढलाई की गयी. चूंकि, यहां लगातार पानी का जमाव है. ऐसे में ढलाई का काम कराया जा रहा है. दो दिनों के अंदर पीपरटोली-हेहल सड़क के गड्ढों को भी भरा जायेगा. इसका निर्देश इंजीनियरों को दिया गया है. शहर की अन्य सड़कों के गड्ढों को भी भरने को कहा गया है. ऐसे में इंजीनियरों द्वारा सड़कों की स्थिति देख कर उसे भरा जा रहा है.

बड़ा तालाब रोड की मरम्मत नहीं

इधर, बड़ा तालाब रोड की मरम्मत नहीं हो पा रहा है. इस सड़क की दशा खराब है. लाइन से कई गड्ढे हो गये हैं. इसका टेंडर पथ विभाग ने निकाला था. टेंडर का निबटारा भी हो गया है, लेकिन मुख्य अभियंता की स्वीकृति नहीं हो पा रही है. उनके पास संचिका पड़ी हुई है. इस कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है. इसका खमियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. लोग जर्जर सड़कों से आ-जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version