Jharkhand Election, सतीश शर्मा, रांची : तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत के कई गांव आज भी सड़क व पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. नदी में पुल नहीं रहने के कारण फटका पंचायत के फडिंगा, सिंड़ी व सराबुरु गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाता है.अवगमन बंद हो जाता है. फटका से फडिंगा तथा सिंड़ी गांव जाने के लिये बनई नदी पार करना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी होती है. आवश्यक कार्य होने पर लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैँ. रोगियों व लाचार वृद्ध लोगों को टांगकर नदी पार कराना पड़ता है जी काफ़ी जोखिम भरा होता है. ग्रामीण बताते हैं कि फडिंगा में 40 परिवार तथा सिंड़ी में 12 परिवार रहते हैँ. दोनों गांव की आबादी लगभग 700 है जिनमें 500 के करीब मतदाता है. इन मतदाताओं को नदी पार कर बूथ तक आना होगा. इसके अलावा निकटवर्ती सिंहभूम जिले के कुरसे, लिलीकोटो, पोड़ेंगर आदि गांव के सैकड़ों लोग इस नदी को पार कर अवगमन करते हैँ. इसी प्रकार इसी पंचायत का साराबुरु गांव के ग्रामीणों को भी बड़ा नाला पार कर आना जाना पड़ता है. यहां लगभग 250 लोग रहते हैं. 100 के करीब मतदाता है. इस बार भी इन्हे यह नाला पार कर मतदान के लिये दुमांगदीरी बूथ तक जाना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें