दुर्घटना में ग्रामीण की मौत, रात दो बजे हटा सड़क जाम

खलारी थानांतर्गत हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड के हुटाप मोड़ में ग्रामीणों की सड़क जाम गुरुवार देर रात दो बजे हटा लिया गया.

By DINESH PANDEY | April 25, 2025 8:44 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी थानांतर्गत हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड के हुटाप मोड़ में ग्रामीणों की सड़क जाम गुरुवार देर रात दो बजे हटा लिया गया. गुरुवार रात आठ बजे हुटाप निवासी नजीम अंसारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया था. नजीम गुरुवार साप्ताहिक हाट से सब्जी बेचकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था. घर पहुंचने के ठीक पहले रांची से आ रही यात्री बस ‘जय मां सिंहवाहिनी’ ने नजीम को अपनी चपेट में ले लिया था. हुटाप मोड़ हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड तथा मैकलुस्कीगंज-पतरातू रोड जंक्शन है. सड़क जाम कर दिये जाने से दोनों सड़कों पर वाहनों की लंबी कार लग गयी थी. देर रात तक प्रशासन के लोग ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे. अंत में प्रशासन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच सहमति बन पायी. ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को लिखित मांग दी गयी. प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित परिवार को उचित मुआवजा देने, सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने, मृतक के बच्चों की पढ़ाई स्थानीय प्रशासन द्वारा कराने, मृतक की विधवा को भरण पोषण के लिए जन वितरण प्रणाली अंतर्गत दुकान देने, सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मृतक के आश्रित को देने, बस के मालिक द्वारा आश्रित परिवार को पांच लाख रुपये नकद देने की मांग की गयी. वार्ता में डीएसपी खलारी आरएन चौधरी, थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, अब्दुल्ला अंसारी, तनवीर आलम, अख्तर अंसारी, मजीद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, इस्लाम, परवेज अंसारी आदि शामिल थे.

ग्रामीणों ने गुरुवार रात में ही कर दिया था सड़क जाम

25 खलारी 07:- सड़क जाम हटाने के लिए देर रात वार्ता में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version