फर्जी केस को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

मुरगू के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को रातू थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगायी

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | March 21, 2025 9:39 PM
an image

रातू.

मुरगू के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को रातू थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगायी. गौरतलब हो कि मुरगू निवासी पंकज तिवारी की पत्नी रूपम रानी ने गांव के ही रामानंद तिवारी, अविनाश लकड़ा, अमर सिंह व अजय मिर्धा के खिलाफ रातू थाने में 19 मार्च को कांड संख्या 124/25 दर्ज करायी है. ग्रामीण उक्त केस को पूर्ण रूप से फर्जी बता रहे हैं. ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर में थानेदार आरएन सिंह से मिलने पहुंचे. लेकिन, श्री सिंह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि रामानंद तिवारी की मौजा बेलांगी में 5.19 एकड़ खतियानी जमीन है. इस पर वर्षों से उनका दखल-कब्जा है. उक्त भू-खंड पर जमीन कारोबारियों की नजर है. फर्जी दस्तावेज के जरिये अंचल कार्यालय से उसका दाखिल-खारिज भी करा लिया गया है. इसके विरुद्ध श्री तिवारी ने एसडीओ कोर्ट में वाद संख्या एम 150/25 और व्यवहार न्यायालय में ओएस 27/25 दायर किया है, जो विचाराधीन है. श्री तिवारी की अर्जी पर सदर एसडीओ ने फिलहाल धारा 144 लगा दिया है. बावजूद जमीन कारोबारी उक्त जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं. ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version