खलारी. खलारी पंचायत अंतर्गत गुलजारबाग अमरूस धौड़ा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर के कारण इलाके के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लगातार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा अब तक ट्रांसफॉर्मर को न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार को ग्रामीणों ने सागर गोप एवं युगेश्वर राम की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की. इसमें लोगों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के बाद तीन फेज में से केवल दो फेज में ही बिजली आ रही है, वह भी बहुत ही कम वोल्टेज के साथ. नतीजा है कि न तो पंखा चल पा रहा है, न ही पंप और न ही बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से 70 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन खराबी के कारण पूरा मोहल्ला अंधेरे और असुविधा में डूबा हुआ है. बैठक में चेतावनी दी गयी कि दो दिनों के भीतर विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में दशरथ राम, देवलाल राम, गोविंदा राम, सरजू राम, कृष्णा उरांव, शंकर उरांव, संजय उरांव, रामसुंदर उरांव, राजेश तुरी, पीटर तिग्गा, सरोज तिग्गा, हीरामन टोप्पो, भोला सिंह, गंगा देवी, दीपक राम, सुकरा उरांव, सोनी देवी, प्रतिमा देवी, खुशबू देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, मोनिका देवी, श्यामकला देवी, अर्पणा, आनंद, राजू, दिव्या, सीमा देवी, रौनक उरांव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें